*जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय की पहल पर ग्राम चिडोरा को मिली बड़ी सौगात, लगा नया ट्रांसफार्मर
ग्रामवासी बोले – अब अंधेरे के दिन हुए खत्म, रोशनी से जगमगाया गांव*
जशपुर।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय की सक्रिय पहल और प्रयासों के फलस्वरूप ग्राम चिडोरा में नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। लंबे समय से बिजली संकट और ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण अंधेरे में जीवन यापन कर रहे ग्रामीणों को अब राहत मिली है। ट्रांसफार्मर लगते ही गांव रोशनी से जगमगा उठा और ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती मेघा सारथी, श्री त्रिलोचन यादव, श्री सत्यनारायण चक्रेश, श्री बनमाली यादव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद अब बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कामकाज और रात की सुरक्षा में सुधार आएगा।
ग्रामीणों ने इस पहल को विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया और भविष्य में भी ऐसी जनहितकारी योजनाएं जारी रखने की मांग की। श्री सालिक साय ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना ही उनका कर्तव्य है, और वे हर गांव में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।