Sun. Aug 10th, 2025

सीहोर.- पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान चित्रगुप्त पर विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है। कथावाचक मिश्रा ने कहा की मेरे किसी कथन से यदि किसी समाज या व्यक्ति की भावनाएं आहत हुई हों तो मैं हृदय से क्षमाप्रार्थी हूं। मेरा उद्देश्य कभी किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं होता। अगर ऐसा हुआ है तो मैं सभी से माफी मांगता हूं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने भगवान चित्रगुप्त के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था। इसके बाद देशभर के कायस्थ समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला। विभिन्न शहरों में मिश्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई संतों, कथावाचकों और धर्माचार्यों ने भी इस कथन की निंदा की।

प्रेस वार्ता में जब मिश्रा जी से यह पूछा गया कि क्या भविष्य में ऐसी गलती दोहराई जाएगी तो उन्होंने जवाब दिया की मैं वही कहता हूं जो शास्त्रों में लिखा है। सबकी वाणी और प्रस्तुतिकरण का तरीका अलग होता है। हो सकता है मेरे कहने का तरीका कुछ अलग रहा हो जिससे लोगों का मन दुखा हो। इसके लिए भी मैं क्षमा चाहता हूं।

You Missed